
माइकल के विलियम्य का 54 साल की उम्र में निधन हो गया. (फोटो साभारः ट्विटरः @BKBMG)
माइकल के विलियम्स (Micheal K Williams), जिन्होंने सुपर हिट सीरीज “द वायर (The Wire)” में उमर लिटिल की भूमिका निभाई थी, न्यूयॉर्क शहर स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत (Micheal K Williams Passed Away) पाए गए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated :
मुंबईः अमेरिकी अभिनेता माइकल के विलियम्स (Micheal K Williams), जिन्होंने सुपर हिट सीरीज “द वायर (The Wire)” में उमर लिटिल की भूमिका निभाई थी, न्यूयॉर्क शहर स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत (Micheal K Williams Passed Away) पाए गए हैं. एक्टर ने 54 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. न्यूयॉर्क पुलिस ने 2 बजे के आसपास उनके घर से उनकी बॉडी रिकवर की. अब तक उनकी मृत्यु का कारण साफ नहीं हो सके हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.