
MGNREGA: संसद की स्थायी समिति ने अड़चनों और चुनैतियों की समीक्षा की
नई दिल्ली:
ग्रामीण विकास से जुड़े मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने गुरुवार को MGNREGA योजना के कार्यान्वयन में आ रही अड़चनों और चुनैतियों की समीक्षा की. ग्रामीण विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीयों ने संसदीय समिति के सामने MGNREGA के कार्यान्वयन से जुड़े अहम तथ्य पेश किये. कोरोना महामारी के दौर में ग्रामीण इलाकों में MGNREGA करोड़ों ग्रामीण वर्करों और प्रवासी मज़दूरों के लिए रोज़गार का अहम जरिया बनकर उभरा है.